मौसम अलर्ट- उत्तराखंड में अगले पांच बारिश के आसार

49
खबर शेयर करें -

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें उत्तराखंड समेत देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार जताए गए हैं।

स्काइमेट वेदर की मानें तो अगले 24 घंटे में उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेशष बिहार, झारखंड, मराठवाड़ा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं कोंकण और गोवा के साथ कर्नाटक और केरल में भारी बारिश की संभावना है। लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, सौराष्ट्र, कच्छ, आंतरिक कर्नाटक, मणिपुर,मिजोरम त्रिपुरा, राजस्थान और दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 16 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बिजली गिरने की घटनाएँ भी हो सकती हैं। इसके अलावा उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और रूद्रप्रयाग में कुछ जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान है।

इसके अलावा टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़ में भी बारिश का अनुमान है। बिहार में 14 और 15 जुलाई को बारिश हो सकती है। असम में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।