प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ऐसा क्या दिया बयान, जोर-शोर से हो रही चर्चा

203
खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का एक बयान काफी चर्चा बटोर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा है कि एक दिन नरेंद्र मोदी राम और कृष्ण की तरह देशभर में पूजे जाएंगे।

वह हरिद्वार में नेत्र कुंभ का उद्धाटन करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि जैसे भगवान राम और भगवान कृष्ण ने अपने समय में समाज के उत्थान के लिए काम किया और उन्हें भगवान का दर्जा देकर लोग पूजने लगे, उसी तरह का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर रहे हैं। इसलिए आने वाले दिनों में लोग नरेंद्र मोदी की भी पूजा करेंगे।

उन्होंने कहा कि पहले विदेशों में भारत की प्रतिष्ठा वैसी नहीं थी, जैसी आज है। प्रधानमंत्री ने देश की खोई प्रतिष्ठा लौटाने के लिए खूब जतन किए। उसी का नतीजा है कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। देश में भी प्रधानमंत्री समाज के हर तबके के उत्थान के लिए लगे हुए हैं। उनकी योजनाओं से कई गरीबों की जिंदगी में खुशियां आईं और इस काम में वह अब भी लगे हुए हैं।