WhatsApp पर चैटिंग से रोका तो पत्नी ने पति के तोड़ दिए 3 दांत, डंडे और बेंत से बुरी तरह पीटा

500
खबर शेयर करें -

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दंपती के बीच मारपीट का अजीब मामला सामने आया है। दरअसल, पति पत्नी को व्हाट्सएप पर चैट करने से रोक रहा था। इससे पत्नी नाराज हो गई और उसने अपने पति के दांत तोड़ दिए। इससे भी पत्नी संतुष्ट नहीं हुई तो उसने पति पर लाठियों से हमला कर दिया। मारपीट का मामला पुलिस तक पहुंच गया है।

मामला राजधानी के ठियोग थाना क्षेत्र के रिंग से जुड़ा है। थाने पहुंचे पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी व्हाट्सएप पर किसी से चैटिंग कर रही थी। उसने अपनी पत्नी से इस बारे में पूछा तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसका मूड इतना खराब हुआ कि उसने पति को डंडों और बेंत से बुरी तरह पीट दिया, जिससे उसके तीन दांत टूट गए। पुलिस ने घायल पति की शिकायत पर मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पत्नी के खिलाफ मारपीट की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

शिमला एसपी मोनिका ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323 और 506 के तहत कार्रवाई की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा कि हमले की वजह क्या थी।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।