प्रसव पीड़ा हुई तो साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंची यह सांसद, दिया स्वस्थ बेटी को जन्म

313
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड की सांसद जूली एनी जेंटर ने ऐसा कारनामा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, जूली एनी जेंटर गर्भवती थीं और रविवार को अचानक उन्हें लेबर पेन होने लगा। ऐसे में वह अपनी साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंचीं और करीब एक घंटे बाद बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी घटना के बारे में बताया।

न्यूजीलैंड की सांसद जूली एनी जेंटर ने रविवार को फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। इसे पढ़ने के बाद हर कोई उनकी हिम्मत को सलाम करने लगा। जूली ने लिखा, ‘आज सुबह 3:04 बजे हमारे परिवार में एक नए मेहमान का आगमन हुआ। मैंने कभी ऐसी योजना भी नहीं बनाई थी कि मुझे लेबर पेन के दौरान साइकिल चलानी पड़ेगी, लेकिन मुझे ऐसा करना पड़ गया।’

जेंटर ने लिखा, ‘अस्पताल जाने के लिए सुबह दो बजे जब हम घर से निकले तो मुझे ज्यादा दर्द नहीं था। उस वक्त 2-3 मिनट के अंतराल पर दर्द की लहर उठ रही थी, लेकिन कुछ देर बाद दर्द बढ़ने लगा। हालांकि, अब हमारे पास स्वस्थ बच्ची है, जो अपने पिता पर गई है।’

बता दें कि जेंटर के पास न्यूजीलैंड और अमेरिका दोनों देशों की नागरिकता है। दरअसल, उनका जन्म अमेरिका के मिन्नेसोटा में हुआ था और 2006 में वह न्यूजीलैंड आ गई थीं। गौरतलब है कि ट्रांसपोर्ट के मामलों में जेंटर अपनी पार्टी की प्रवक्ता हैं। उन्होंने अपनी फेसबुक प्रोफाइल में लिखा है कि उन्हें साइकिल चलाना काफी पसंद है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 2018 में जब उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था, तब भी वह साइकिल से अस्पताल पहुंची थीं।

ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।