योग से दे सकते हैं बड़ी बीमारियों को बिना दवा के मात, योग दिवस पर डॉ विनय खुल्लर ने दिए कई महत्वपूर्ण टिप्स। आप भी जानिए…

124
खबर शेयर करें -

 

Newsjunction24 
हल्द्वानी ( haldwani) : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार क़ो काया आयुर्वेद कॉलेज एवं भारत विकास परिषद, शाखा काठगोदाम के संयुक्त तत्वाधान में योग करने से निरोग रहने का संदेश दिया। कालेज में योग दिवस का कार्यक्रम अन्य कार्यक्रमों से हटकर रहा। यहां उन तमाम बीमारियों का उपचार योग के जरिए करने के बारे में बताया गया जिन्हें बिना दवा के सही किया जा सकता है।

आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ विनय खुल्लर ने आयुर्वेद और योग दोनों को एक दूसरे का पूरक बताते हुए योग से बड़ी से बड़ी बीमारियों का उपचार का दावा किया। उन्होंने बताया कि प्राचीनकाल में जब चिकित्सा की अतिआधुनिक सुविधाएं नहीं होती थीं तब हमारे ऋषि मुनि इसी योग विद्या के जरिए लोगों को स्वस्थ रखा करते थे। आज हम जैसे जैसे इस विद्या से दूर होते जा रहे हैं, बीमारियां उतनी ही हमारे निकट आती जा रही हैं।

हल्द्वानी के काया आयुर्वेद कालेज में योग करने के बाद समूह फोटो सेशन करते विद्यार्थी, चिकित्सक वा स्टाफ।

योग दिवस का कार्यक्रम काया कॉलेज के परिसर मे संपन्न हुआ। शुभारम्भ एम. डी अशोक योगिता पाल, प्राचार्य डॉ विनय खुल्लर, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, डॉ सुभाष चन्द्र ने दीप प्रज्वलन क़र किया। योग शिक्षिका रश्मि कर्नाटक एवं उनकी टीम ने सभी क़ो पहले सूक्ष्म व्यायाम, फिर आसन एवं योग एवं फिर प्राणायाम का अभ्यास कराया। सभी ने पूर्णता शान्ति पूर्वक विभिन्न असानो एवं अनुलोम विलोम आदि प्राणायाम की विधाओं का अभ्यास किया। रश्मि कर्नाटक ने योग के सूक्ष्म रहस्यों का विस्तृत वर्णन करके बताया।

हल्द्वानी के काया आयुर्वेद मेडिकल कालेज में योग करते विद्यार्थी और चिकित्सक, स्टाफ।

कार्यक्रम मै प्रांतीय संगठन सचिव डॉ विनय खुल्लर, दीपक माहेश्वरी, नारायण पाल, अशोक योगिता पाल, अनीता चन्द्र, सचिव नीलम रमेश शर्मा, ममता खुल्लर,महिला संयोजका गरिमा विशाल सिंघल,सुजाता अनुज माहेश्वरी, रश्मि जैन, सुशील नीतू मित्तल, नीलम बाटला, ज्योति जोशी, अमित, सुंदरम भंडारी, अनवर, आदित्य नरेन्द्र, सतेंद्र सिंह, रमन अरोरा, हिताक्षी, हेमा आदि उपस्तिथ थे।