बैंक में काम निपटाने का आपके पास बस आज ही मौका, अगले तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

276
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली। यदि आपको बैंकों में काम है तो आज ही उसे निपटा लें, क्योंकि अगले तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। इससे उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले बैंककर्मी पांच दिन बैंकिंग के साथ पेंशन के पुनर्निर्धारण को लेकर 27 जून को देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे।

बैंक के काम निपटाने के लिए उपभोक्ताओं के पास केवल आज ही का दिन है। वरना उपभोक्ताओं को बैंक के काम निपटाने के लिए तीन दिन का इंतजार करना पड़ेगा। हड़ताल से पहले दो दिन अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे। 25 को जून माह का अंतिम शनिवार और 26 जून को रविवार है। ऐसे में लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।