रुद्रपुर। कोरोनाकाल पर कुछ नियंत्रण के बाद ट्रेन और हवाई सेवा का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। एक बार फिर अब आप 16 फरवरी से उड़ान भर सकेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी ही गई हैं। उड़ान भरने वालों के लिए यह जरूरी होगा कि उनके मोबाइल में एप आरोग्य सेतु एप डाउनलोड हो। तभी उनको इंट्री मिल सकेगी।
कोरोना के प्रकोप के चलते पंतनगर से हवाई सेवा 25 मार्च से स्थगित चल रही है। अब जाकर फिर से इसे शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है। पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक राजीव पुनेठा ने जारी बयान में बताया कि 16 फरवरी से सेवा शुरू होने जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। यात्रा के दौरान कोरोना नियमों का पालन कराया जाएगा। जिस यात्री के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड नहीं होगा उसको यात्रा की अनुमति नहीं होगी। 72 सीटर वाली फ्लाइट दिल्ली से देहरादून वाया होते हुए पंतनगर पहुंचेगी और पंतनगर से भी वाया देहरादून होते हुए दिल्ली जाएगी।