उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री के खिलाफ मशाल जुलूस में आग लगने से युवक झुलसा

10
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ निकाले जा रहे मशाल जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया। अचानक एक मशाल की आग भड़क गई और एक युवक उसकी चपेट में आ गया। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने तत्परता से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया, जिससे युवक की जान बच गई।

उत्तराखंड में मंत्री के विवादित बयान के बाद राजनीति का माहौल गरमाया हुआ है। विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है, जबकि राज्यभर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। ऋषिकेश में गढ़वाल समाज के लोगों ने विरोध स्वरूप मशाल जुलूस निकाला, जो देहरादून रोड से होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से गुजर रहा था। इसी दौरान एक मशाल बुझने के बाद जब उसे दोबारा जलाने की कोशिश की गई, तो उसकी आग भड़क गई और एक युवक झुलस गया।

ऋषिकेश कोतवाल आर. एस. खोलिया ने पुष्टि की कि इस जुलूस के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान को लेकर प्रदेशभर में गुस्सा है, और बीजेपी इस मुद्दे पर बैकफुट पर है। कांग्रेस इस अवसर का पूरा लाभ उठाते हुए बीजेपी को घेर रही है। मंत्री के बयान पर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है, और विरोध प्रदर्शन अब भी जारी है।