उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में घर से तहसील का कामकाज चलाना सर्वे कानूनगो अशरफ अली को भारी पड़ गया। कुमाऊं कमिश्नर की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल नितिन सिंह भदौरिया ने तत्काल प्रभाव से अशरफ अली को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में वे सहायक अभिलेख अधिकारी मुख्यालय से संबद्ध रहेंगे।
मामला 23 सितंबर 2025 का है, जब कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी तहसील का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कानूनगो अशरफ अली ने धारा 143 से जुड़े कई महत्वपूर्ण अभिलेख अपने घर पर रखे हुए थे।
आयुक्त जब स्वयं उनके घर पहुंचे तो वहां धारा 143 से संबंधित 21 मामलों की फाइलें बरामद की गईं। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि कुछ मामलों में कानूनगो द्वारा बिना उचित प्रक्रिया के जल्दी रिपोर्ट लगाई गई थी, जबकि कुछ अन्य मामलों को बिना कारण लंबे समय तक लंबित रखा गया।
इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए डीएम नैनीताल ने अशरफ अली की ऊधम सिंह नगर में चल रही संबद्धता समाप्त करने और उनके खिलाफ निलंबन की संस्तुति की थी। शनिवार को इस संस्तुति पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
निलंबन के साथ ही अशरफ अली को निर्देशित किया गया है कि वे यह प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि वे किसी अन्य सेवा योजना, व्यापारिक गतिविधि या व्यवसाय में संलिप्त नहीं हैं।
प्रशासन ने साफ किया है कि इस तरह की लापरवाही और नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तहसीलों में पारदर्शिता और समयबद्ध कार्य को लेकर अफसरों पर सख्त नजर रखी जा रही है।



Subscribe Our Channel











