उत्तराखंड विधानसभा में 6 साल में हुईं 228 नियुक्तियां रद, सचिव मुकेश सिंघल भी निलंबित, विधानसभा अध्यक्ष ने लिया बड़ा फैसला

348
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। विधानसभा भर्ती को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। विधानसभा अध्यक्ष ने भर्ती की जांच के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट पर सभी नियुक्तियां रद कर दी हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने 2016 से लेकर अब तक हुईं 228 नियुक्तियों को निरस्त किया है। इनमें 2016 में हुई 150, 2020 में 06 और 2021 में हुईं 72 नियुक्तियां रद की गईं हैं। विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को भी निलंबित कर दिया गया है। इसे शासन के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया है।

विधानसभा भर्ती प्रकरण के संबंध में जांच समिति ने गुरुवार को देर रात्रि रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को सौंप दी थी। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जांच समिति के अध्यक्ष डीके कोटिया , एसएस रावत एवं अवनेंद्र सिंह नयाल ने उन्हें रिपोर्ट सौंपी थी। इस रिपोर्ट में समिति ने नियुक्तियां रद्द करने की संस्तुति की है। इसी रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इसे अब अनुमोदन के लिए शासन को भेजा जा रहा है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।