63 वर्षीय सांसद ने 14 वर्षीय छात्रा से रचाई शादी। पढ़िए कौन हैं यह साहब

205
खबर शेयर करें -

 

 

इस्लामाबाद। कभी आतंकवाद, कभी अल्पसंख्यकों पर उत्पीड़न तो कभी धार्मिक उन्माद के लिए विश्व मे चर्चा में रहने वाले पाकिस्तान में अब यहां के नीति नियंता ही अपने कानूनों को कुचलने में जुट गए हैं। ऐसा ही एक मामला आजकल यहां सर्वाधिक चर्चा में है। यहां के एक 63 वर्षीय सांसद ने पसंद आने पर 14 साल की लड़की से निकाह कर लिया। यह घटना जैसे ही वायरल हुई, पूरे पाकिस्तान में उबाल आ गया है।
एएनआई के अनुसार मामला बलूचिस्तान के सांसद मौलाना सलाहुद्दीन अयूबी से जुड़ा है। सांसद को एक 14 साल की लड़की पसंद क्या आ गई, उन्होंने उम्र और कानून को ताक में रख निकाह कर लिया। जमियत-उलेमा ए इस्लाम के सांसद की इस हरकत का वहां के महिला एनजीओ ने पर्दाफाश किया है। एनजीओ ने महिला आयोग और तमाम उच्चस्तर पर की शिकायत में बताया है कि उक्त सांसद गवर्मेंट गर्ल्स हाईस्कूल के प्रोग्राम में गए थे, वहीं से इन्होंने इस मंशा को पाल लिया और उसको अमलीजामा पहना दिया। परिजन मामले को छुपा रहे हैं।  यहां भी नाबालिग से निकाह पर कड़ी सजा का प्रावधान है, यहां तक ऐसा करने वाले माता-पिता पर भी वही दंड का प्रावधान है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।