जल्द पूर्ण की जाएं चारधाम यात्रा की सभी व्यवस्थाएं : सीएम

9
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को और अधिक सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। सचिवालय में आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं। यात्रा मार्गों पर सड़कों, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सुविधाओं, यातायात प्रबंधन और पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान ग्रीन चारधाम यात्रा अभियान को लॉन्च करने के साथ ही पंजीकरण व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा। यात्रा मार्गों पर हेल्थ स्क्रीनिंग टेस्ट और घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था भी की जाए, ताकि यात्रा के दौरान कोई समस्या न हो।

मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्गों के संकरे हिस्सों का चौड़ीकरण और निर्माणाधीन सड़कों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालु बिना रुकावट यात्रा कर सकें। साथ ही, उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अगर यातायात प्रबंधन के कारण श्रद्धालुओं को रुकना पड़े तो उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

मुख्यमंत्री ने विजिलेंस को हेलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी पर सख्त निगरानी रखने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, यात्रा मार्गों पर शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था और स्वच्छता बनाए रखने की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्ग पर मोबाइल कनेक्टिविटी और संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन निगरानी की व्यवस्था करने की भी बात की।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान मौसम के रियल टाइम अपडेट सिस्टम को और मजबूत किया जाए। इसके साथ ही, चारधाम यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और यात्रा मार्गों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के शीतकालीन यात्रा स्थलों का मास्टर प्लान तैयार किया जाए और इन्हें विकसित किया जाए। गंगोत्री और यमुनोत्री के मास्टर प्लान पर भी कार्य शुरू किया जाए। इसके साथ ही, 2026 में नंदा राजजात और 2027 के कुंभ मेले की तैयारी भी अभी से शुरू की जाए।

मुख्यमंत्री ने आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों से अपील की कि वे राज्य के जिन क्षेत्रों से जुड़ें हैं, वहां जाकर विकास कार्यों की निगरानी करें और जन समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे इन क्षेत्रों में रात्रि प्रवास करें और सरकारी स्कूलों, अस्पतालों तथा अन्य संस्थाओं का निरीक्षण करें।

इस बैठक में कैबिनेट मंत्री  सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, दर्जाधारी मंत्री  विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव  आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव  आर.के. सुधांशु, सचिवगण, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और वर्चुअल माध्यम से चारधाम यात्रा से जुड़े जिलाधिकारी उपस्थित थे।