तेज रफ्तार ट्रक ने वाहनों में मारी टक्कर, बाइक सवार की गई जान, चार घायल

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला देर रात सामने आया है, जहां तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लोडर वाहन में सवार एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह दर्दनाक हादसा हरिद्वार जिले के झबरेड़ा क्षेत्र के इकबालपुर मार्ग पर साबतवाली गांव के पास रविवार देर रात हुआ। जानकारी के अनुसार, सीमेंट केमिकल से भरा एक कैप्सूल ट्रक इकबालपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक ने सामने से आ रहे एक लोडर वाहन (छोटा हाथी) को जोरदार टक्कर मारी, फिर बाइक सवार को भी कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक सड़क किनारे जाकर धंस गया और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलते ही झबरेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक की पहचान 40 वर्षीय सिताब सिंह, निवासी डेलना, थाना झबरेड़ा के रूप में हुई है। वह पेशे से किसान थे।

लोडर वाहन में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला आंचल और तीन पुरुष शामिल हैं। घायलों में विकास और शुभम, निवासी भगवानपुर थाना देवबंद, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) भी शामिल हैं। घायलों को तुरंत अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें से विकास की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद झबरेड़ा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और घायलों के समुचित इलाज का भरोसा दिलाया।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि हादसे में कुल तीन वाहन शामिल थे। ट्रक, लोडर और बाइक की आपस में टक्कर हुई, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई और अन्य चार लोग घायल हुए। सभी घायल एक निजी कंपनी में काम करते हैं और ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे।