भारत विकास परिषद ने बताया क्यों जरूरी है हरेला पर पौधरोपण करना, आप भी जानिए…

404
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम के पदाधिकारियों ने पौधरोपण करके हरेला मनाया। नारायण नगर इण्टर कॉलेज बिठौरिया में एकत्र हुए परिषद के सदस्यों एवं छात्रों ने मिलकर फलदार पौधों का रोपण किया।

पौधरोपण कार्यक्रम में प्रान्तीय संगठन मंत्री एवं जाने-माने आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ विनय खुल्लर ने कहा कि पौधों का महत्व क्या है और कितना है यह कोविडकाल मे हमें समझ आ चुका है। आक्सीजन की जरूरत इसलिए ही पड़ रही है क्योंकि लोगों ने जंगल उजाड़ना शुरू कर दिया है। पौधारोपण से दूरी बना ली है। जीवन तब ही है जब तक हरियाली है। इसलिए पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित भी करें।

अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, सचिव रश्मि जेन ने विद्यालय प्रशाशन एवँ छात्रों से पोधो के संवर्धन एवँ बचाव के लिए शपथ दिलाईं।

कार्यक्रम में दीपक बिस्ट खुल्लर, राजेश अग्रवाल, प्रेम मदान पारुल अग्रवाल, अलका सुजाता माहेश्वरी, अनुज महेशश्वरी, अनन्या, जितेंद्र देरोलिया, रेवती कांडपाल एवं विद्यालय प्रधानाचार्य आदि उपस्तिथ थे।