भाजपा नेता की गोली मारकर निर्मम हत्या

12
खबर शेयर करें -

भाजपा नेता की निर्मम हत्या कर दी गई। शनिवार देर रात उन्हें बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारी और फरार हो गए। यह घटना बिहार के पटना जिले के पुनपुन प्रखंड के शेखपुरा गांव में सामने आई। जहां भाजपा नेता भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र केवट को दो अज्ञात बदमाशों ने चार गोलियां मारी।

घटना के अनुसार, शनिवार को सुरेंद्र केवट अपने खेत पर मोटर बंद करने गए थे। खेत से लौटते समय जब वह बाइक पर सवार हो रहे थे, तभी दो बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर स्थानीय लोग घटना की आवाज सुनकर पहुंचे और उन्हें गंभीर हालत में तत्काल उनके परिजन पटना एम्स ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पीपरा थाना प्रभारी आरके पाल ने बताया कि फिलहाल परिजन आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। परिजन की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस की मदद ले रही है।

सुरेंद्र केवट परिवार के साथ शेखपुरा गांव में रहते थे। वह ग्रामीण पशु चिकित्सक के साथ-साथ सक्रिय किसान नेता भी थे। वे राजनीतिक रूप से क्षेत्र में काफी सक्रिय थे, हालांकि वह वर्तमान में किसी पद पर नहीं थे।

पुलिस आपसी रंजिश या राजनीतिक दुश्मनी को हत्या की संभावित वजह मान रही है। आरोपियों की पहचान होते ही उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई तेज कर दी जाएगी।