पाकिस्तान की मस्जिद में बम धमाका, पांच मरे, 55 घायल

266
खबर शेयर करें -

पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार को एक मदरसे के भीतर जोरदार धमाका हुआ है जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और अन्य 55 घायल होने की रिपोर्ट है।
जियो न्यूज ने खैबर पख्तूनख्वा पुलिस प्रमुख डा. सनाउल्लाह अब्बासी के हवाले से कहा है धमाका डीर कालोनी में हुआ। घायल बच्चों को लेडी रीडिंग अस्पताल और अन्य चिकित्सा सुविधा केंद्रों में भतीर् कराया गया है।
कई घायल बच्चों की हालत अभी भी गंभीर बताई गई है।