आयुष्मान कार्ड पर निजी अस्पतालों में सिजेरियन डिलीवरी बंद, अब सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही मिलेगी मुफ्त सुविधा

292
Cesarean delivery on Ayushman card
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। आयुष्मान कार्ड पर निजी अस्पतालों में सिजेरियन डिलीवरी (Cesarean delivery on Ayushman card) की सुविधा बंद कर दी गई है। केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना के पैकेज से इसे बाहर कर दिया है। अब योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में ही गर्भवती महिलाओं को मुफ्त सिजेरियन की सुविधा मिलेगी।

केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना से सिजेरियन डिलीवरी (Cesarean delivery on Ayushman card) को हटाने के बारे में राज्यों को दिशा-निर्देश दिए हैं। केंद्र के आदेश पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने भी सूचीबद्ध अस्पतालों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि सभी सरकारी अस्पतालों में जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा मिलती है। उन्हें आने-जाने के लिए भी मुफ्त सुविधा मुहैया कराई जाती है। इसी कारण आयुष्मान योजना के कार्ड पर निजी अस्पतालों में सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा बंद कर दी गई है।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने बताया कि प्राधिकरण ने कार्ड धारक गर्भवती महिलाओं को इलाज कराने में दिक्कतों लेकर प्रदेश सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) को पत्र भेजा है। जब तक जवाब नहीं मिलता है तब तक सूचीबद्ध निजी अस्पतालों को इमरजेंसी में गर्भवती महिला को इलाज की सुविधा देने को कहा गया है। पर इसके लिए अस्पतालों को प्राधिकरण से अनुमति लेनी होगी।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।