आक्रामक हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र और बोले-‘ हर रविवार, 15 मिनट करें वार ‘

495
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आक्रामक हो गए हैं। उन्होंने ‘ हर रविवार, करें 15 मिनट वार’ मुहिम छेड़ दी है। यह वार वह डेंगू पर करने जा रहे हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि प्रत्येक रविवार को अपने-अपने घरों में गमलों, खेतों, बाहर खुले पात्रों की साफ-सफाई करें। घर के आसपास पानी एकत्र न होने दें। अपने घर के चारों ओर सफाई करें, दूसरों को प्रेरित करें। अगर पड़ोसी के यहां लगता है कि गन्दा पानी एक्टर है और वह सफाई पर ध्यान नहीं दे रहा है तो खुद उसके यहां की गंदगी साफ कर दें। इससे उसको झिझक भी लगेगी और प्रेरित भी होगा। उन्होंने कहा कि यही स्वयं सेवा हम सभी को स्वस्थ रख सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस रविवार हमने अपने आवास पर ऐसा करके इस मुहिम को शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री की इस मुहिम का भाजपा ने भी समर्थन किया है और कार्यकर्ताओं से इस नेक मुहिम को आगे बढ़ाने की अपील की है। केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, अरविंद पांडेय समेत पूरी कैबिनेट ने मुहिम को हर रविवार के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।