उत्तराखंड पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों को जबरन साइबर फ्रॉड कराने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर पुलिस ने सुनील नामक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसने बेरोजगार युवकों को ठगी करके थाईलैंड भेजा और वहां से म्यांमार ले जाकर अवैध तरीके से साइबर फ्रॉड में लगाया।
पुलिस के अनुसार, 13 नवंबर 2025 को मो. आजम ने तहरीर देकर बताया कि सुनील ने उन्हें और उनके दोस्त जुनैद को विदेश में कंप्यूटर जॉब का झांसा दिया। इसके एवज में उसने दोनों से 70-70 हजार रुपये लिए और उन्हें बैंकॉक, थाईलैंड भेजा। इसके बाद जंगल और नदी के रास्ते उन्हें म्यांमार ले जाया गया, जहां उनसे जबरन साइबर फ्रॉड से संबंधित कार्य कराया गया।
किस्मत से, पीड़ित युवकों ने वहां से बचकर थाईलैंड की सीमा तक पहुँचकर भारतीय एम्बेसी की मदद से भारत लौटने में सफलता पाई। सूचना मिलने के बाद जसपुर पुलिस ने सुनील के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध की स्वीकारोक्ति की।
साइबर अपराध एसपी कुश मिश्रा ने देहरादून में बताया कि हाल ही में उत्तराखंड के 21 युवा साइबर ठगों के म्यांमार स्थित अंतरराष्ट्रीय गैंग से सुरक्षित लौटे हैं। इनमें कई युवाओं को आरोपी सुनील ने विदेश भेजा था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और इंटरनेशनल गैंग के सभी तार तलाश रही है।



Subscribe Our Channel











