हल्द्वानी में मिली लाश, हालत ऐसी कि देखकर मचा हड़कंप, पुलिस भी परेशान

508
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। शहर के नवीन मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आर्य स्टेशन बाइपास रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

पुलिस के मुताबिक शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। इस कारण बॉडी फूल गयी है. पहचान करने में दिक्कत हो रही है। शव का चेहरा पूरी तरह से जला हुआ प्रतीत हो रहा है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई।

शव मिलने की खबर फैलते ही लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से शव की शिनाख्त को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि शव की शिनाख्त होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।