शिक्षकों की मनमानी पर शिक्षा विभाग ने लगाई लगाम, वेतन में होगी कटौती

9
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग एक बार फिर एक्शन में आया है। रुद्रपुर के बाजपुर क्षेत्र में कुछ शिक्षकों की स्कूल समय में अनुपस्थिति पर शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बाजपुर के दो सरकारी प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के खिलाफ शिकायतें मिलीं थीं कि वे विद्यालय के समय में बाहर रहते थे। इस पर शिक्षा विभाग ने संबंधित शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण नवंबर माह के वेतन में कटौती करने के आदेश दिए हैं।

खंड शिक्षा क्षेत्र बाजपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंदपुर नरका टोपा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय झारखंडी के शिक्षकों पर आरोप था कि वे विद्यालय के समय में बाहर जाते थे, जबकि वे उपस्थिति पंजिका पर सही ढंग से हस्ताक्षर करते थे।

डीईओ द्वारा मामले की जांच के आदेश दिए गए थे, और उप शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट में पाया गया कि झारखंडी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश चंद्रवंशी 25 दिन, सहायक अध्यापक परवेंद्र सिंह 1 दिन, और कृष्ण कुमार 8 दिन स्कूल से बाहर रहे।

वहीं, नंदपुर नरका टोपा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कृपाल सिंह 21 दिन, सहायक अध्यापक सुनील कुमार राणा, धर्मपाल सिंह और राजदीप कौर 2-2 दिन, और प्रियंका देवी 1 दिन स्कूल समय में अनुपस्थित रहे। इस पर डीईओ ने इन शिक्षकों के खिलाफ वेतन में कटौती की सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।