न्यूज जंक्शन 24, बागेश्वर। जिले में बड़ी दुर्घटना हो गई है। पुलिस लाइन मालता के पास बुधवार रात एक कार खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त (Accident in Bageshwar) हो गई, जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर-दफौट मोटर मार्ग में पुलिस लाइन मालता के पास बुधवार रात लगभग ढाई बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चार लोग सवार थे। दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी कि कार सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। बताया जा रहा है की चारों बागेश्वर से रामलीला देखकर घर वापस जा रहे थे।
आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि दुर्घटना में विजय सिंह पुत्र सुरेश सिह सिमतोली (30), रोहित पुत्र भूपाल सिंह उम्र (20), सुनील सिह पुत्र सुरेश सिंह उम्र (21) की मौके पर ही मौत हो गई (Accident in Bageshwar)। वहीं, मनोज कुमार पुत्र पूरन उम्र (35) ग्राम सिमतोली दफौट गंभीर रूप से घायल हैं, जिसे पुलिस व आपदा प्रबंधन टीम उपजिलाधिकारी हरिगिरि, सीओ शिवराज राणा घटना स्थल पर पहुंचकर जिला चिकित्सालय भर्ती कराया है।
घटना की सूचना ग्राम प्रहरी के माध्यम से परिजनों को दे दी गई है। सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पहुंच गए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि घटना देर रात्रि की है। दुर्घटना किस कारण से हुई, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। इधर तीनो युवकों की मौत के बाद क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।



Subscribe Our Channel











