उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, यहां स्कूल बंद रखने का आदेश

151
# (Heavy rain warning in Uttarakhand)
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। मानसून अपने अंतिम समय में खूब बरस रहा है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश पहाड़ी और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि और तीव्र बौछार की संभावना जताई है। इसके लिए मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट को देखते हुए देहरादून और मूसरी में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाकों में मौसम का कहर जारी है। रविवार को सुबह चटख धूप खिलने के बाद दोपहर में मौसम ने करवट बदली। शाम तक बारिश का दौर जारी रहा। करीब 15 दिन पहले मालदेवता से सटी बांदल घाटी में मची तबाही के बाद फिर से यहां कई गांव खतरे की जद में हैं। भारी बारिश को देखते हुए मसूरी क्षेत्र, देहरादून, सहस्त्रधारा क्षेत्र, मालदेवता क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थान आज बंद रहेंगे।

मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती ने भारी बारिश के अंदेशे के बीच मसूरी क्षेत्र, देहरादून, सहस्त्रधारा क्षेत्र, मालदेवता क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थान आज बंद रखने का आदेश दिया है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।