उधमसिंह नगर में बेटे, बहू और पोते ने वृद्धा को कमरे में किया बंद, फिर कर दिया यह हाल

286
खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले के मुख्यालय रुद्रपुर से इंसानियत को शर्मसार करने की वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक वृद्धा को उसके बेटे, बहू और पोते ने कमरे में बंदकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस ने तीनों लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला रुद्रपुर के रम्पुरा की है। यहां के वार्ड आठ निवासी भामा देवी पत्नी राम चरन ने पुलिस को बताया कि उसके परिजन उससे अक्सर मारपीट करते हैं। रविवार रात उसके बेटे हरिद्वारी, बहू दुर्गा और पोता बाबू ने उसे पहले कमरे में बंद किया। इसके बाद तीनों ने उसे लाठी-डंडों से पीट दिया, जिससे वह घायल हो गई। शोर होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और उसे बचाया। आरोप है कि इस दौरान परिजनों ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

सूचना पर रम्पुरा चौकी इंचार्ज अनिल जोशी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। बाद में पुलिस ने भामा देवी की तहरीर के आधार पर तीनों परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चौकी इंचार्ज अनिल जोशी ने बताया कि जांच की जा रही है। इसके बाद आवश्यक कारवाई की जाएगी।