रामनगर में फिर नाले में बही कार, सवार थे 4 शिक्षक, जान बचाने को उठाया ये कदम

511
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। रामनगर में एक बार फिर से एक कार बरसाती नाले में आए पानी के तेज बहाव में बह गई है। गनीमत रही कि कार सवार चार लोग समय रहते ही कूद गए, जिसमें किसी तरह से उनकी जान बच पाई। चार दिनों में ये इस तरह की दूसरी घटना है। बीते 8 जुलाई को ढेला नदी के नाले में कार बही थी, जिससे उसमें सवार 9 लोगों की मौत हो गई थी।

आज सुबह कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाला धनगढ़ी नाला उफान पर आ गया था, जिसमें नाले को पार कर रही कार फंस गई। कार में 4 शिक्षक सवार थे, जो किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल हुए, लेकिन उनकी कार तेज धार में बह गई। वहीं, नाले के उफान पर आने से सुबह से ही यातायात बाधित है। लोग घंटों से पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैंद्ध प्रशासन की ओर से भी जेसीबी से पत्थरों को हटाने का काम किया जा रहा है।

चार दिन पहले हिल गया था पूरा उत्तराखंड

8 जुलाई को भी रामनगर में एक कार नाले में बही थी। उस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी। ढेला नदी में पर्यटकों से भरी कार बह गई थी। एक युवती को सकुशल बचा लिया गया था। कार में 10 लोग सवार थे। ये सभी लोग ढेला रामनगर स्थित रिसॉर्ट में प्रवास कर लौट रहे थे।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।