कारगिल शहीदों की याद में सारथी फाउंडेशन ने किया हवन, देशवासियों के लिए की ये कामना

297
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है। हल्द्वानी में भी इस मौके पर विभिन्न संगठन कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इसी क्रम में सारथी फाउंडेशन समिति ने भी कार्यक्रम का आयोजन किया। कारगिल विजय दिवस और श्रावण मास में महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को सारथी फाउंडेशन समिति के पदाधिकारियों ने कालू सिद्ध बाबा मंदिर में हवन पूजन किया।

इस अवसर पर सारथी परिवार के सभी सदस्यों ने हवन में भाग लेकर सभी देशवासियों और खासकर अपने प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। साथ ही कारगिल युद्ध में मां भारती के अमर सपूतों को याद कर उनकी आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। आज के इस हवन कार्यक्रम में सारथी परिवार से सुमित्रा प्रसाद, नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी, मदन मोहन जोशी, दिशांत टंडन, संदीप भट्ट, दीप्ति चुफाल, पूजा पंत, राकेश प्रसाद, गिरिश चंद्र लोहनी, आनंद आर्य, योगेश पांडे, रश्मि पांडे, पूनम जोशी, कामायनी मिश्रा, अलका सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।