उत्तराखंड से सनसनीखेज खबर सामने आई है। हरिद्वार जिले के रूड़की में बदमाशों ने सिग्नल में मिट्टी लगाकर ट्रेनों को लूटने का प्रयास किया। जब यात्रियों ने इसका विरोध किया तो ट्रेन में पथराव भी किया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा रूड़की में सहारनपुर मुरादाबाद रेल खंड मार्ग पर लक्सर के पास हुआ है। यहां शुक्रवार को दो ट्रेनों में लूट के प्रयास की घटना से हड़कंप मच गया। बदमाशों ने सिग्नल पर मिट्टी लगाकर दो ट्रेनों को रोक दिया और लूटपाट का प्रयास किया। जिसमें वह सफल नहीं हो पाए।
बताया जा रहा है कि इस बीच बदमाशों द्वारा की जा रही लूटपाट का यात्रियों ने विरोध शुरू कर दिया। इससे दहशत में आये बदमाशों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।



Subscribe Our Channel











