हल्द्वानी के रामपुर रोड इलाके में देर रात हुई फायरिंग की घटना में एक युवक की मौत हो गई। आरोप है कि निगम पार्षद अमित बिष्ट ने युवक पर गोली चलाई। घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पार्षद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वारदात के बाद इलाके में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है।
मृतक की पहचान नितिन लोहनी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नितिन अपने एक साथी के साथ गौलापार से हल्द्वानी लौट रहा था। इसी दौरान उसने पार्षद अमित बिष्ट से मिलने की बात कही और दोनों उसके घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि गेट पर घंटी बजाने के बाद पार्षद हथियार के साथ बाहर आया।
आरोप है कि पहले एक फायर जमीन पर किया गया, जिसके बाद नितिन वहां से भागने लगा। इसी दौरान उस पर गोली चलाई गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी मनोज कत्याल और एएसपी दीपशिखा अग्रवाल मौके पर पहुंचे और जांच के निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और घटना के कारणों की जांच जारी है।



Subscribe Our Channel









