उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड हुआ है। शुक्रवार की रात करीब दो बजे रुड़की के सालियर के पास एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास के निवासियों में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही रुड़की दमकल विभाग की दो टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू पाना आसान नहीं था।
लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा पूरा प्लास्टिक का सामान जलकर खाक हो चुका था। रुड़की फायर स्टेशन के लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
हालांकि, गोदाम के आसपास घनी आबादी थी, लेकिन दमकल कर्मियों ने समय पर कार्रवाई की, जिससे आग आबादी के करीब नहीं पहुंच सकी। यदि आग नियंत्रण में नहीं आती, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।



Subscribe Our Channel











