उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है। उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल और खरसाली क्षेत्र में हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई है।
देहरादून जनपद के चकराता क्षेत्र के लोखंडी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर में ढक गया। बर्फ से ढकी पहाड़ियां बेहद मनमोहक नजर आ रही हैं। इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक लोखंडी पहुंच रहे हैं और बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं।
लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश और बर्फबारी से प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। बर्फ देखने की चाह रखने वाले सैलानियों के लिए यह मौसम किसी सौगात से कम नहीं है। पर्यटक बर्फ के बीच मस्ती करने के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य को कैमरे में कैद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते लंबे समय से मौसम की बेरुखी के चलते किसान और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग परेशान थे। वसंत पंचमी की सुबह हुई हल्की बारिश के बाद मौसम ने अचानक रुख बदला। जैसे ही चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फ के फाहे गिरे, सैलानियों में खुशी की लहर दौड़ गई। बर्फबारी से पर्यटन गतिविधियों में इजाफा होने की उम्मीद है, जिससे होटल कारोबारियों को भी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।



Subscribe Our Channel










