उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ठग निवेश का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाने की नई-नई तरकीबें अपना रहे हैं। ताजा मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने स्टॉक में निवेश और ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर एक व्यक्ति से करीब 47.63 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित ने बताया कि सितंबर 2025 में उन्हें “C-51 द फार्मूला फॉर वेल्थ” नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें 194 सदस्य थे। ग्रुप में करण सिंह ने शेयर बाजार में अपने अनुभव के आधार पर निवेश के सुझाव दिए और अपनी लिखी जा रही किताब के सिद्धांत साझा किए। इसके बाद आलोक सिंह ने अमेरिकी और भारतीय शेयर बाजार में रोजाना मुनाफा कमाने का दावा किया।
पीड़ित ने ठगों के निर्देशों पर 30 सितंबर से 10 नवंबर 2025 तक कुल 47.63 लाख रुपए निवेश किए। शुरुआत में 50 हजार रुपए, फिर दो आईपीओ में 24.5 लाख और अन्य रकम जमा करवाई गई। जब पीड़ित ने राशि निकालने की कोशिश की, तो ठग शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स और खाता नंबर की गलतियों का बहाना बनाकर लगातार अधिक रकम जमा करने को कहते रहे। हालांकि, अंत में कोई पैसा वापस नहीं मिला।
साइबर एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी है और जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई है, उनका भी अध्ययन किया जा रहा है।



Subscribe Our Channel











