नैनीताल। नव वर्ष और 31 दिसंबर की तैयारियों के चलते नैनीताल पुलिस ने संपूर्ण जनपद में व्यापक सुरक्षा कवायद शुरू कर दी है। जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा और पर्यटन की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। यह कार्रवाई डॉ. मंजूनाथ टी.सी., एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में की जा रही है।
सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, देर रात तक ड्रंकन ड्राइविंग के खिलाफ एल्कोमीटर से वाहन चालकों की जांच की गई। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की।
इसके अलावा, कुमाऊं की ओर आने वाले भारी यातायात को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जिले के बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर वाहनों को रोका गया। वाहन चालकों को निर्धारित रूट और मार्ग पर जाने हेतु संबंधित रूट के स्टीकर लगाए जा रहे हैं, ताकि पर्यटन क्षेत्र में यातायात सुगम और व्यवस्थित रह सके।
नैनीताल पुलिस का कहना है कि यह कदम नव वर्ष और 31 दिसंबर के जश्न के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए उठाया गया है और पुलिस लगातार सतर्क रहेगी।



Subscribe Our Channel











