एनजेआर, नैनीताल। तमाम सख्ती के बाद भी लोग लॉकडाउन उल्लंघन से बाज नहीं आ रहे हैं। रामपुर से एक युवक ने ससुराल जाने के लिए पास बनबाने के लिए प्रयास किया, जब नहीं बना तो पत्रकार बनकर पहुंच गया। नैनीताल अपनी ससुराल आये युवक को जब पुलिस ने दबोच लिया तो खुद को पत्रकार बताकर धौंस जमानी शुरू कर दी। पुलिस को झूठ बोलने का शक हुआ तो सख्ती बरती। जिस पर उसने सबकुछ उगल दिया।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक यूपी के रामपुर से बिना पुलिस को सूचना दिए ही नैनीताल अपनी ससुराल आकर रहने लगा था, पुलिस ने इस मामले की छानबीन करनी शुरू की। पूछताछ करने पर युवक उल्टा पुलिस को ही नियम कानून समझाने लगा ,मल्लीताल थाने के कोतवाल अशोक कुमार ने जब युवक से संबंधित न्यूज़ चैनल के कागज मांगे तो युवक दिखा नही पाया। उस दौरान युवक का साथी भी बदतमीजी पर उतर आया और वीडियो बनाने लगा। पुलिस ने जब सख्ती करनी शुरू की तो पता चला जो युवक खुद को पत्रकार बता रहा था वो रक्षाबंधन के मौके पर बिड़ला चुंगी के पास अपनी ससुराल आया था। उसके पास कोविड 19 के चेकअप की नही कोई रिपोर्ट थी। मल्लीताल कोतवाली में युवक रवि कुमार निवासी अजीमनगर रामपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पास नहीं बना तो पत्रकार बनकर पहुंच गया ससुराल, पुलिस ने किया फिर यह हाल
Sorry, there was a YouTube error.