पीएम मोदी बोले: उत्तराखंड का दशक अब तक का सबसे उज्जवल

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित समारोह में राज्यवासियों को संबोधित किया। अपने भाषण की शुरुआत पीएम मोदी ने गढ़वाली में की और कहा कि उत्तराखंड के प्रति उनका गहरा लगाव है। उन्होंने राज्य के 25 वर्षों की यात्रा और उसकी उपलब्धियों को याद किया।

पीएम मोदी ने कहा कि जब उत्तराखंड नया बना था, तब चुनौतियाँ बहुत थीं। संसाधन सीमित थे और बजट कम था, ज्यादातर जरूरतें केंद्र सरकार की मदद पर निर्भर थीं। लेकिन आज तस्वीर पूरी बदल चुकी है। नौ नवंबर का दिन राज्यवासियों के लिए गर्व का दिन है, क्योंकि यह लंबी तपस्या और प्रयास का परिणाम है।

प्रधानमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार का स्मरण करते हुए कहा कि 25 साल पहले उत्तराखंड का सपना साकार हुआ। उन्होंने शहीदों और बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उत्तराखंडवासियों की कठिनाइयाँ उन्हें हमेशा प्रेरित करती रही हैं।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने रजत जयंती प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें उत्तराखंड के 25 वर्षों की प्रगति और उपलब्धियों की झलक दिखाई गई। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी सभी के लिए प्रेरणादायक है। 25 साल पहले राज्य का बजट बहुत कम था, लेकिन अब यह 1 लाख करोड़ रुपये पार कर चुका है। बिजली उत्पादन चार गुना बढ़ा है और हेली सेवाओं का दायरा भी बढ़ा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड लगातार विकास कर रहा है और डबल इंजन की भाजपा सरकार राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। उन्होंने राज्यवासियों को रजत जयंती की बधाई दी और कहा कि यह दशक वास्तव में उत्तराखंड का है। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य के विकास का यह क्रम लगातार जारी रहेगा और उत्तराखंडवासियों के सपनों को और साकार किया जाएगा।