उत्तराखंड के ऋषिकेश के शिवपुरी में गंगा नदी में नहाने के दौरान एक युवक बह गया। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार, अंकुर गोयल(40) पुत्र सुभाष चंद्र निवासी 504 ब्रह्मपुरी शारदा नगर मेरठ, नौकल सिस्टम कंपनी में प्रोजेक्ट हेड है। वह अपनी कंपनी के 35 लोगों के साथ होटल ग्रैंड शिवा में शुक्रवार से रुके था।
आज सुबह अंकुर अपने साथी अक्षय पुत्र मदन लाल निवासी कोटलू बड़सर हमीरपुर हिमाचल के साथ गंगा किनारे गया था। इस दौरान नहाने समय अंकुर नदी के बहाव में आ गया।
जिसे बचाने का अक्षय ने प्रयास किया लेकिन तब तक अंकुर काफी आगे तक बह चुका था और नजरों से ओझल हो गया था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर जाकर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
Sorry, there was a YouTube error.