जमरानी बांध प्रभावित बच्चों के लिए भी मिलेगा बना-बनाया आवास

10
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जमरानी बांध परियोजना से प्रभावित छह गांवों के पुनर्वास के लिए मंगलवार को सर्किट हाउस में विस्थापन समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व प्रशासक शैलेन्द्र सिंह नेगी ने की। बैठक में परियोजना अधिकारियों और प्रभावित गांवों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में प्रभावितों के विस्थापन और पुनर्वास योजना पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित परिवारों को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। पहली श्रेणी के 213 परिवारों को परागफॉर्म में 1 एकड़ कृषि भूमि और 200 वर्गमीटर आवासीय प्लाट मिलेगा। दूसरी श्रेणी में 871 परिवार शामिल हैं, जिन्हें भूमि का मुआवजा दिया जाएगा। तीसरी श्रेणी में प्रथम श्रेणी के 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे हैं, जिन्हें परागफॉर्म में 50 वर्गमीटर का बना बनाया घर दिया जाएगा।

बैठक में तीसरी श्रेणी के लोगों के आवास के लिए 6 लाख रुपए नकद विकल्प पर भी चर्चा हुई। गांव प्रतिनिधियों ने कहा कि वे सभी प्रभावितों की राय लेकर समिति को सूचित करेंगे।

बैठक के बाद समिति के सदस्य और अधिकारी परागफॉर्म में बनी आवासीय कॉलोनी और आवंटित भूमि का स्थलीय निरीक्षण भी किए। बैठक में परियोजना के महाप्रबंधक महेश खरे, उपमहाप्रबंधक ललित कुमार और परियोजना प्रबंधक हिमांशु पंत सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।