न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। हल्द्वानी तहसील में आज विजिलेंस ने छापा मारकर रिश्वत लेते रंगेहाथ रजिस्ट्रार कानूनगो को गिरफ्तार किया है। उसने एक शख्स से काम के बदले 10 हजार रुपये की डिमांड की थी। इसकी शिकायत पर ही आज विजिलेंस ने हल्द्वानी तहसील में छापा मारा।
विजिलेंस की टीम को एक अफसर की रिश्वत लेने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। हल्द्वानी निवासी जफर खान नाम के शख्स ने विजिलेंस से शिकायत की थी कि रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल उससे उसका काम कराने के लिए 10हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। इस पर विजिलेंस ने हल्द्वानी तहसील में छापा मारा और उस अफसर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद इस रिश्वतखोर अफसर को न्यायालय में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बनवारी लाल पहले भी काफी चर्चित रहे हैं। लोग अक्सर इनकी शिकायत करते रहे हैं। फिलहाल विजिलेंस की टीम तहसील परिसर में ही गोपनीय पूछताछ कर रही है।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।



Subscribe Our Channel











