नैनीताल में फंदे पर झूलता मिला राजस्व कर्मी, मचा कोहराम

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल मुख्यालय से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नैनीताल जनपद की तहसील में तैनात राजस्व अनुसेवक राजेंद्र सिंह परिहार उर्फ ‘राजू’ का शव उनके ही घर में फंदे से लटका मिला। इस घटना ने न सिर्फ परिजनों बल्कि पूरे इलाके और विभाग को गहरे सदमे में डाल दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, राजू रोज की तरह ड्यूटी पूरी कर घर लौटे थे। उसी दौरान उनके बच्चे बाजार गए हुए थे। जब बच्चे वापस लौटे तो उन्होंने अपने पिता को घर की छत में लगे फंदे से लटका हुआ देखा। यह दृश्य देखकर परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजन तुरंत उन्हें लेकर बी.डी. पांडे अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस और मेडिकल टीम ने जब शव की जांच की तो गले पर रस्सी के गहरे निशान मिले। जिससे मामले में संदेह की स्थिति बन गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

राजेंद्र सिंह परिहार पिछले 15 वर्षों से तहसील कार्यालय में सेवा दे रहे थे। उन्हें एक ईमानदार और मिलनसार कर्मचारी के रूप में जाना जाता था। उनकी असामयिक मौत से राजस्व विभाग में शोक और स्तब्धता का माहौल है।

मृतक के दो बेटे हैं, जो भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में क्रमशः सातवीं और आठवीं कक्षा में पढ़ते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पटवारी भुवन जोशी सहित विभाग के कई अधिकारी और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।

फिलहाल पुलिस आत्महत्या या अन्य कोणों से पूरे मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।