उत्तराखंड के हरिद्वार में जिला प्रशासन ने 27 जुलाई से दो अगस्त सभी स्कूल कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया है। यह फैसला कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़ती भीड़ के मद्देनजर लिया गया है।
हरिद्वार के जिलाधिकारी धीरज सिंह ने कहा कि शहर में भीड़ बढ़ने लगी है। इसलिए स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र और कॉलेज भी बंद रहेंगे। बता दें कि कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। शिवभक्त भी बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंच रहे हैं। लेकिन आज से पंचक लगने के कारण कम लोग कांवड़ उठाएंगे।
लेकिन पंचक खत्म होने के बाद 28 जुलाई से कांवड़ यात्रा फिर से जोर पकड़ेगी। माना जा रहा है कि पंचक के बाद अधिक भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में रास्ते बंद होने के चलते स्कूल कॉलेजों तक पहुंचना मुश्किल होता है। इसलिए जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।
Sorry, there was a YouTube error.