सुरक्षा बलों ने नक्सलियों पर दिखाया शिकंजा, 14 माओवादी ढेर और हथियार कब्जे में

11
खबर शेयर करें -

बस्तर, छत्तीसगढ़। नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में नए साल पर सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बीजापुर और सुकमा के दक्षिणी हिस्सों में एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों ने कुल 14 नक्सलियों को मार गिराया है। सुकमा में 12 और बीजापुर में 2 नक्सली मारे गए हैं।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि मारे गए नक्सली कई गंभीर घटनाओं में शामिल रहे हैं। सुकमा में मृत 12 नक्सलियों में डीवीसीएम मेंबर मंगलू और हितेश भी शामिल हैं, जो पहले कोंटा में हुए आईईडी विस्फोट में शामिल थे, जिसमें एएसपी आकाश राव गिरिपूंजे शहीद हुए थे। बीजापुर में मारे गए नक्सली भी कई सीरियल किलिंग मामलों में शामिल थे।

आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर और सुकमा के दक्षिणी क्षेत्रों में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अभियान के तहत दक्षिण बस्तर में डीआरजी की टीमें रवाना की गईं। ऑपरेशन बीजापुर में सुबह 5:00 बजे से शुरू हुआ, वहीं सुकमा में लगभग 8:00 बजे मुठभेड़ की स्थिति बनी।

सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक कुल 14 माओवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मुठभेड़ स्थलों से भारी मात्रा में AK-47, INSAS, SLR राइफल जैसे हथियार भी कब्जे में लिए गए हैं।

आईजी ने कहा कि अभियान अभी भी जारी है। इसलिए मुठभेड़ के सटीक स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या और अन्य संवेदनशील जानकारियां फिलहाल साझा नहीं की जा सकतीं। ऑपरेशन पूरा होने के बाद सुरक्षा बल विस्तृत जानकारी और परिणाम जनता के साथ साझा करेंगे।