उत्तराखंड के नगर निगम चुनाव की मतगणना के दौरान काफी हंगामा देखने को मिल रहा है, खासकर देहरादून में। पंडाल नंबर दो में कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक की घटनाएं सामने आई हैं, जहां वोटों की गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया। खासतौर पर, वार्ड नंबर 29 की एक महिला ने मतगणना स्थल पर हंगामा खड़ा कर दिया और पूर्व कांग्रेस नेता को बाहर करने की मांग की।
इसके अलावा, कुछ अन्य स्थानों पर मतगणना की धीमी गति को लेकर एजेंटों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच, कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी नगर निगम की मतगणना देर रात तक जारी रहने की उम्मीद है। हल्द्वानी, कालाढूंगी और लालकुआं नगर पंचायत के चुनावी परिणामों में भी तेजी से अपडेट्स आ रहे हैं।
हर्ष का माहौल है क्योंकि लालकुआं नगर पंचायत में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। वहीं, हल्द्वानी में कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी सफलता प्राप्त की है।
हल्द्वानी वार्डों के परिणाम:
- वार्ड 20 से हेमंत शर्मा (निर्दलीय)
- वार्ड 35 से रेनू टम्टा (निर्दलीय)
- वार्ड 36 से तनुजा जोशी (निर्दलीय)
- वार्ड 49 से चंदन मेहता (बीजेपी)
- वार्ड 1 से बबली वर्मा (निर्दलीय)
- वार्ड 19 से मुन्ना अग्रवाल (बीजेपी)
- वार्ड 2 से निर्मला तिवारी (निर्दलीय)
- वार्ड 3 से धर्मवीर उर्फ डेविड (बीजेपी)
- वार्ड 47 से दीपक बिष्ट (बीजेपी)
- वार्ड 48 से मुकुल ब्ल्यूटिया (निर्दलीय)
- वार्ड 18 से हरगोविंद सिंह रावत (निर्दलीय)
इस बीच, चुनावी माहौल में हलचल जारी है, और परिणामों के बीच गहमागहमी का सिलसिला जारी है।