उत्तराखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को उपाधीक्षकों (DSPs) के तबादले किए हैं। जारी आदेश के अनुसार, कुल सात अधिकारियों की तैनाती में बदलाव किया गया है, जिन्हें नई जिम्मेदारियों के साथ तत्काल प्रभाव से उनके नवीन पदस्थापन पर भेजा गया है।
तबादला सूची में शामिल अधिकारियों के नाम, वर्तमान तैनाती और नवीन नियुक्ति इस प्रकार हैं:
अमित कुमार – वर्तमान में जनपद चमोली में तैनात थे, अब उन्हें जनपद नैनीताल भेजा गया है।
अंकुश मिश्रा – एसटीएफ देहरादून से स्थानांतरित कर अभिसूचना मुख्यालय, उत्तराखण्ड भेजे गए हैं।
आशीष भारद्वाज – पुलिस मुख्यालय से आईआरबी-द्वितीय, देहरादून स्थानांतरित किए गए हैं।
संदीप नेगी – जनपद देहरादून से हटाकर उन्हें पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।
परवेज अली – आईआरबी-प्रथम, रामनगर (नैनीताल) से स्थानांतरित होकर अब एसटीएफ (एएनटीएफ), देहरादून में तैनात होंगे।
त्रिवेन्द्र सिंह राणा – जनपद पौड़ी गढ़वाल से स्थानांतरित होकर जनपद चमोली भेजे गए हैं।
पूर्णिमा गर्ग – आईआरबी-द्वितीय, देहरादून से जनपद देहरादून में नई जिम्मेदारी दी गई है।
यह आदेश उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। अधिकारियों को जल्द से जल्द अपनी नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।



Subscribe Our Channel











