उत्तराखंड में लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। मौसम विभाग ने हरिद्वार समेत कई जिलों में शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थिति और घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला गिरने से ठिठुरन और बढ़ेगी।
मौसम विभाग के अनुसार 5 जनवरी को हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ने के कारण ठंड और सख्त होगी। इन मैदानी जिलों के कुछ हिस्सों में शीत दिवस की स्थिति देखने को मिल सकती है।
6 जनवरी को उत्तराखंड में मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और कुछ जगहों पर बर्फबारी की संभावना जताई गई है। विशेष रूप से 2800 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी अधिक होने की आशंका है।
इस बीच, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी इलाकों में भी कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।



Subscribe Our Channel









