उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के पुत्र सौरभ पर हुए हमले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया है कि यह हमला साजिश के तहत खुद सौरभ ने ही कराया था।
पुलिस के अनुसार, सौरभ ने अपनी पत्नी के साथ विवाद, लेन-देन से जुड़ी परेशानियों और राजनीति में नाम कमाने की मंशा से इस हमले की योजना बनाई। इस योजना को अंजाम देने के लिए उसने अपने दोस्तों की भी मदद ली।
पुलिस ने मामले की तहकीकात के दौरान सौरभ के करीबी दोस्त इंद्र सहित तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर सौरभ की मदद करते हुए हमले को अंजाम दिया।
हमले के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। राजनीतिक गलियारों में भी मामले को लेकर चर्चाएं तेज हैं। जानकारी के अनुसार, इस घटना के बाद कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है, जबकि विपक्ष हमले के मुद्दे को लेकर हमलावर रुख अपनाने की तैयारी में है।



Subscribe Our Channel











