दूल्हा निकला नामर्द तो शादी के एक माह में ही छोड़ गई नई दुल्हन, थाने पहुंचा मामला

410
खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के हाफिजगंज में एक पत्नी ने अपने पति को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह नामर्द था। दोनों की एक माह पहले ही शादी हुई थी। जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया। महिला ने युवक पर धोखे से शादी करने का आरोप लगाया। जबकि, युवक ने पत्नी पर जेवर चोरी कर भाग जाने का आरोप लगाया है।

थाना क्षेत्र के मटकुला गांव की युवती की शादी 27 जून 2020 को पारापुर भगाौतीपुर गांव के युवक के साथ हुई थी। युवती ने बताया कि पहली विदा में लड़के के घर पर गयी तो सुहाग रात में उसने कोई शारीरिक संबध नहीं बनाये। कारण पूछा तो उसनेे कहा कि हमारे यहां पहली विदा में सैक्स नहीं किया जाता। दूसरे दिन नियमानुसार युवती के भाई विदा कराकर ले गये। दूसरी विदा की रात में भी उसका पति शारीरिक संबन्ध बनाने से बचता रहा। जिस पर उसकी पत्नी से नोकझोंक भी हुई लेकिन वह उठकर भाग गया तो उसने अकेले ही जागकर रात काटी। दूसरी रात में जब पति ने फिर शरीरिक संबंध नहीं बनाये तो पत्नी झल्ला गई। इस बीच पति ने दबी जुबान में बताया कि वह संबध बनाने लायक ही नहीं है। यह बात सुनकर नई नवेली दुल्हन के होश उड़ गये तो उसने कहा कि उसका जीवन कैसे कटेगा तो पति ने कहा कि देवर से संबन्ध बनवा दूंगा। उसके साथ संबन्ध बना लेना। मेरी इज्जत को देखते हुये चुपचाप रहना जिस पर उसने कहा कि तो अपने देवर से कोर्ट मैरिज करवा दो। जिसपर घर का कोई सदस्य तैयार नहीं हुआ और उल्टा उसे तरह-तरह से प्रताड़ित कर दबाव बनाने लगे। जिस पर महिला ने थाने पर तहरीर देकर धोखाधड़ी करके शादी करने पर कार्रवाई की मांग की है। इधर लडका पक्ष ने भी एक प्रार्थना पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि उसकी गैर मौजूदगी में उसकी पत्नी सोने चांदी के जेवर व कपड़े आदि लेकर चुप चाप चली गयी जब वह विदा कराने गया तो न जाने की धमकी दी है। उसने भी लडकी पक्ष को नोटिस भेजकर कार्रवाई की चेतावनी दी है।