हृदय विदारक हादसे में बुधवार को तीन मासूमों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना गौतम बुद्धनगर जिले के नोएडा की है। यहां एक झुग्गी बस्ती में आग लग गई।
बताया जा रहा है की गोल चक्कर के पास स्थित सेक्टर 8 में ये हादसा हुआ है। मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
गौतमबुद्ध नगर के ज़िला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने कहा, कि घटना सुबह 3-4 बजे के बीच की है। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।
फोरेंसिक टीम मौके पर है और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि 3 बच्चियों की मृत्यु आग की चपेट में आने से हुई है। जबकि उनके उनके पिता को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। बच्चियों की मां का भी प्रारंभिक उपचार किया गया है।
Sorry, there was a YouTube error.