न्यूज जंक्शन 24, मुम्बई
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर अब शिवसेना में शामिल हो गई हैं। उन्होंने शिवसेना की सत्ता में सहयोगी पार्टी कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उनको शिवसेना की सदस्यता दिलाई।
शिवसेना में शामिल होने के बाद उर्मिला मातोंडकर सीधे बांद्रा स्थित ठाकरे के आवास मातोश्री पहुंची और वहां बाल ठाकरे के चित्र के समक्ष उनको नमन किया। शिवसेना में शामिल होने के बाद उर्मिला मातोंडकर के एमएलसी बनने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। उनको राज्यपाल के कोठे की निर्धारित सीट से विधान परिषद में भेजा जाएगा। इस बात की पुष्टि खुद उर्मिला मातोंडकर ने भी की है। उर्मिला मातोंडकर ने कहा किस शिवसेना सिद्धांत वादी पार्टी है, हर वर्ग की तरक्की के लिए काम करना इस पार्टी का मकसद है। वह इनकी नीतियों से खुश होकर पार्टी में शामिल हुई हैं। मेरी मंशा महिलाओं के विकास के लिए है। उर्मिला मातोंडकर गत लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के टिकट पर खड़ी हुई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के हाथों उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था।