उत्तराखंड में ईडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए बिल्डर के घर में रेड डाली है। यह रेड प्रदेश की राजधानी देहरादून के चर्चित बिल्डर निक्की अफ़ज़ल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे डाली।
कैनाल रोड स्थित उनके आवास पर चल रही इस गहन छानबीन से इलाके में हड़कंप मच गया है। ED की टीम ने बिल्डर के घर में विभिन्न दस्तावेजों और अन्य सबूतों की तलाश शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इलाके में इस घटनाक्रम को लेकर चर्चा तेज हो गई है। बहरहाल कार्रवाई जारी है, और स्थानीय लोगों की नजरें इस पर टिकी हुई हैं।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











