देहरादून के गजियावाला डांडा गांव स्थित एक पार्टी हॉल में पुलिस और आबकारी विभाग ने देर रात छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे बार और डांस क्लब का भंडाफोड़ किया। छापे के दौरान 40 युवकों और 17 युवतियों को पकड़ा गया, जिनका चालान भी किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, एसएसपी को एक गोपनीय सूचना मिली थी कि गजियावाला स्थित एक निजी पार्टी हॉल में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है और पार्टी चल रही है। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने देर रात छापा मारा।
इस छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खाली बोतलें और शराब बरामद हुई। पार्टी में शामिल युवक-युवतियां अवैध तरीके से मस्ती कर रहे थे। रेड टीम ने मौके पर पूछताछ की और पार्टी हॉल के मालिक रजनी केसवाल समेत पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel










