उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने से ठिठुरन बढ़ेगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कुछ जिलों के लिए कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम केंद्र के अनुसार, शनिवार को हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिलों में घना कोहरा छा सकता है। कोहरे की वजह से हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में शीत दिवस जैसी ठंडक महसूस होगी।
पर्वतीय क्षेत्रों में पाले की संभावना से सुबह–शाम की ठंड बढ़ सकती है। हालांकि दिनभर मौसम शुष्क रहने से तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। बारिश और बर्फबारी में कमी रहेगी, लेकिन उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रह सकता है।



Subscribe Our Channel











